प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 26 -- लालगंज। खेत की सिंचाई के लिए मोटर का तार जोड़ते समय वृद्ध करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। इलाके के कटरा मातादीन (पुरवारा) निवासी 70 वर्षीय रामकृपाल यादव गुरुवार सुबह खेत की सिंचाई करने गए थे। खेत में लगे मोटर के तार को जोड़ रहे थे। तार जोड़ते समय वह करंट की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से झुलस गए। परिजन वृद्ध को लेकर लालगंज ट्रामा सेंटर पहुंचे। ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...