चतरा, मई 6 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के प्रतापपुर जोरी मुख्य पथ पर कठौन पुलिया के पास मंगलवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि दोनों युवक नशे की हालत में जोरी से प्रतापपुर की ओर आ रहे थे, इसी बीच कठौन पुलिया के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को गड्ढे से बाहर निकाला गया। दोनों युवकों की पहचान टुकुन गंझू और अनसू कुमार के रूप में हुई है, जो प्रतापपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद ऐम्बुलेंस घटना स्थल पहुंची, तब तक दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं दूसरे जगह इलाज के लिए चले गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...