गढ़वा, मई 4 -- गढ़वा। भवनाथपुर थानांतर्गत बत्तो गांव निवासी स्वर्गीय अशर्फी साव की पत्नी गीता कुंवर मोटरसाइकिल की चपेट में आने से शुक्रवार को गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि गीता अपने घर के पास सड़क पार कर रही थी। उसी क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार ने उसे धक्का मार दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। उसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...