गढ़वा, अगस्त 13 -- गढ़वा। गढ़वा-शाहपुर मार्ग पर मंगलवार को मोटरसाइकिल से गिरकर मां-बेटी घायल हो गई। घायल महिला कांडी थाना क्षेत्र के दारीदह गांव निवासी बिहारी चौधरी की पत्नी ममता देवी और उसकी एक वर्षीय पुत्री झनकी कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में ममता के परिजनों ने बताया कि ममता अपनी बेटी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेदनीनगर चिकित्सक के यहां इलाज करने के लिए गई हुई थी। वहां से वापस लौटने के क्रम में पलामू जिलांतर्गत बरांव गांव के पास चलती मोटरसाइकिल से गिरकर दोनों घायल हो गई। उसके बाद परिजनों ने उसे घायल अवस्था में उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...