गढ़वा, सितम्बर 21 -- गढ़वा। मोटरसाइकिल से गिरकर शुक्रवार की देर शाम महिला घायल हो गई। घायल जिला मुख्यालय के सहिजना हनुमान मोहल्ला निवासी बलराम सोनी की पत्नी अंजू देवी को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बलराम अपने घर से रंका की ओर किसी काम से अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ गए हुए थे। वापस लौट के क्रम में गुलेरवा ढोंढ़ा के पास सड़क में गड्ढा होने के कारण अंजू मोटरसाइकिल से गिरकर गई। इसके बाद उसे घायल अवस्था में उठाकर राहगीरों की मदद से सदर अस्पताल मे भर्ती किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...