पाकुड़, जून 18 -- पाकुड़िया। थाना क्षेत्र के पाकुड़िया-महेशपुर पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चालक सेलेश हांसदा महेशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर का रहने वाला है जो पाकुड़िया की ओर से नारायणपुर अपने घर की ओर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रक द्वारा साइड नहीं देने पर मोटरसाइकिल चालक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया। जिससे वह घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा व्यक्ति को उठा कर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉ. मंजर आलम के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। डॉ. मंजर ने बताया कि चेहरे पर चोट लगी है। ईलाज के बाद उसे अस्पताल से ही छुट्टी दे दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...