गढ़वा, नवम्बर 19 -- गढ़वा। गढ़वा-रेहला मार्ग पर मंगलवार रात मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक कांडी थाना क्षेत्र के रपुरा गांव निवासी लालमन राम का पुत्र 25 वर्षीय विकास कुमार रवि बताया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि विकास अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर पतसा गांव जा रहा था। उसी दौरान फरठिया मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। उक्त वाहन उसे घायल अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गया। विकास काफी देर तक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा रहा। उसके बाद राहगीरों की मदद से उसे घायल अवस्था में उठाकर सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसके बाद घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई। जानकारी...