कोडरमा, जुलाई 6 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही घटनाएं रविवार को घटीं, जिनमें एक व्यक्ति मोहर्रम के जुलूस के दौरान तथा दूसरा व्यक्ति घर लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायलों की पहचान अजहर अहमद (22 वर्ष), पिता मोहम्मद मुस्ताक अली, निवासी बासोडीह तथा विकास कुमार (19 वर्ष), पिता संतु शर्मा, निवासी धर्मपुर के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही दोनों को स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजहर अहमद मोहर्रम के जुलूस में भाग लेने के दौरान मोटरसाइकिल से दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जबकि विकास...