पाकुड़, मई 3 -- पाकुड़िया-महेशपुर मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क पर बने अवांछित स्पीड ब्रेकर से नियंत्रण खोकर शनिवार सुबह मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गए। जिस कारण बाइक पर बैठी दोंनों घायल हो गी। आसपास के लोगों ने उन्हें मदद करते हुए उठाकर दूसरे वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने दोनों घायल का इलाज किया। चिकित्सक डॉ. आलम ने बताया कि बरमसिया गांव निवासी घायल महोती हेम्ब्रम 55 वर्ष के सर व केहुनी में चोट लगी है। वहीं बरमसिया गांव की ही कृपालता सोरेन उम्र 26 वर्ष के दाहिने पैर में चोट लगी है। दोनों घायलों का प्राथमिक ईलाज कर दिया गया है। दोनों खतरे से बाहर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...