गढ़वा, नवम्बर 22 -- गढ़वा। रंका थानांतर्गत होन्हेकला गांव निवासी रहमतुल्ला अंसारी का पुत्र इब्ने अंसारी शनिवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि वह रंका बाजार से घर जा रहा था। उसी क्रम में बड़का आहर के पास एक मोटरसाइकिल सवार ने उसकी मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...