गढ़वा, अगस्त 12 -- गढ़वा। गढ़वा- शाहपुर मार्ग पर रविवार की रात दो मोटरसाइकिल के आपसी टक्कर में महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रमकंडा थाना क्षेत्र के सुली गांव निवासी युगल प्रसाद का पुत्र मुकेश कुमार, उसकी पत्नी गीता कुमारी और गढ़वा थाना क्षेत्र के तिलदाग गांव निवासी रामचंद्र साव का पुत्र गणेश कुमार शामिल है। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि मुकेश अपनी पत्नी गीता को मोटरसाइकिल पर अपने घर से लेकर डाल्टनगंज जा रहा था। उसी क्रम में दूसरी मोटरसाइकिल सवार रविवार को बाजार कर वापस अपने घर आ रहे थे। उसी दौरान तिलदाग नहर चौक के पास दोनों की मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। ...