गढ़वा, जुलाई 22 -- गढ़वा। गढ़वा- रंका एनएच 343 पर पचपड़वा स्टैंड के पास सोमवार को मोटरसाइकिल के टक्कर में एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सदर थानांतर्गत नावाडीह गांव निवासी राम प्रसाद विश्वकर्मा व उसकी पत्नी चंपा देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि राम प्रसाद व उनकी पत्नी मोटरसाइकिल से महुलिया मोड़ से पचपड़वा किसी काम से गए हुए थे। उसी दौरान मोटरसाइकिल रोक कर उतरने के क्रम में दूसरी मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दिया। उससे दोनों घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...