गढ़वा, नवम्बर 23 -- गढ़वा। रमना थानांतर्गत झुरहा गांव के पास दो मोटरसाइकिल के टक्कर में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में धुरकी थाना क्षेत्र के बीरबल गांव निवासी बंशी यादव का पुत्र उदय यादव और उसका चाचा रामसेवक यादव का पुत्र बालेश्वर यादव के नाम शामिल हैं। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों चाचा भतीजा एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर से डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहरा गांव अपने रिश्तेदारी में गए हुए थे। वहां से वापस अपने घर लौटने के क्रम में झुरहा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल सवार ने धक्का मार दिया। घटना के बाद पुलिस ने घाय...