ललितपुर, दिसम्बर 4 -- कोतवाली सदर अन्तर्गत मसौरा बैरियर के पास ललितपुर सागर नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से ग्रामीण घायल हो गए। डॉक्टरी परीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में डाक्टरों ने उनको झांसी मेडिकल रेफर कर दिया। झांसी ले जाते रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। ग्राम घटवार निवासी 45 वर्षीय चंदन कुशवाहा पुत्र नंदलाल कुशवाहा बुधवार शाम किसी काम से जिला मुख्यालय आया था। जिसको निपटाने के बाद वह एक व्यक्ति की बाइक पर बैठकर अपने गांव वापस जा रहा था। वह मसौरा बैरियर के पास उतरकर राष्ट्रीय राजमार्ग पार करने लगा। इसी दौरान सागर की ओर से आ रही बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हुआ। स्थानीय लोगों ने उसको जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया और उसके परिजनों को सूचना...