फरीदाबाद, मई 8 -- फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने हथियार के बल पर मोटरसाइकिल छीनने के मामले में आरोपी आशीष को गिरफ्तार किया है। 22 अप्रैल को रात करीब 3 बजे आरोपी ने अपने साथी हिमांशु के साथ मिलकर बॉबी नामक युवक पर देसी कट्टे के बट्ट से हमला किया और मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गया। मामला थाना पल्ला में दर्ज किया गया था। आरोपी पर पहले भी झगड़े के दो मामले दर्ज हैं और वह हाल ही में जेल से छूटा था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...