शामली, फरवरी 24 -- वाहन चोरों से मोटरसाइकिल चोरी की गई बरामद करते हुए एक वाहन चोर नदीम उर्फ ज्योति पुत्र अनवर निवासी ग्राम सींगरा थाना झिंझाना को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाने में पहले भी कईं मामले दर्ज हैं। आजाद पुत्र लियाकत निवासी ग्राम सींगरा ने 16 फरवरी को अज्ञात चोर के द्वारा बाइक को चोरी कर लेने के बारे में तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था। स्थानीय पुलिस ने चोरी गई मोटरसाइकिल करते हुए एक वाहन चोर नदीम उर्फ ज्योति पुत्र अनवर निवासी ग्राम सींगरा थाना झिंझाना गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से चोरी गई मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ स्थानीय थाने तथा हरियाणा के पानीपत के चांदनी बाग थाने में भी अन्य मामले दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...