हजारीबाग, जुलाई 24 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । शहर के लोहसिघना थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी मो आकिब चतरा का रहने वाला है। यह जानकारी को लोहसिघना थाना प्रभारी पन्नू यादव ने दी।उन्होंने बताया कि पिछले दिनों लोहसिघना थाना क्षेत्र में तीन मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी। पुलिस ने मामले का उद्वेदन करते मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के सरगना को पकड़ने छापेमारी की जा रही है। वही चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद बिक्री में संलिप्त लोगों की पहचान कर ली गई है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...