देवघर, अगस्त 19 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव में मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सारठ थाना क्षेत्र के रंगामटिया गांव निवासी पीड़ित सुचित कुमार दास ने अपने आवेदन में बताया है कि 7 जुलाई को अपनी मोटरसाइकिल चहारदीवारी के अंदर खड़ी कर काम कर रहे थे। कुछ समय बाद जब वापस लौटे तो गाड़ी गायब मिली। पीड़ित ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उसके बाद उन्होंने जसीडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...