सीतापुर, जुलाई 21 -- हरगांव, संवाददाता। महोली तिराहे पर सोमवार को ग्राम बक्सोहिया निवासी कमलेश मिश्र 70 वर्ष पुत्र राजाराम मिश्र को तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए ट्रामा सेंटर ओयल रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। मोटरसाइकिल सवार वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस उसे तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...