अल्मोड़ा, अप्रैल 30 -- पिछले वर्ष अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त धुधलिया बिष्ट-सुनगढ़ी मोटर मार्ग का सुधारीकरण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। गेवाड़ विकास समिति अध्यक्ष गजेन्द्र नेगी ने जल्द मार्ग के सुधारीकरण की मांग की है। कहना है कि विभागीय अधिकारीयों की ओर से दैवीय आपदा में प्रस्ताव भेजा गया था। लेकिन आज तक धनराशि अवमुक्त नहीं हो पाई। इससे यहां की महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग आदि परेशान हैं। उन्होंने जल्द मार्ग सुधारने की मांग की है। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...