भागलपुर, नवम्बर 4 -- भागलपुर। मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक स्थित दिनेश्वर धाम मंदिर के पास से एक अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। सोमवार को शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह मंदिर में ही रहता था। शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। पहचान नहीं होने पर दाह संस्कार करा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...