बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती सोमवार को भगवान विष्णु के साथ भगवान शिव की भी बरसेगी कृपा धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक साधना का होगा संगम जैन समाज में मौन एकादशी का भी होगा पालन पावापुरी, निज संवाददाता। सोमवार का दिन धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। एक दिसंबर को मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती तथा जैन समाज की मौन एकादशी एक साथ मनाई जाएगी। तीनों पर्वों के संयोग से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। मंदिरों, तीर्थस्थलों और आश्रमों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने वाली है। पंडितों के अनुसार, सोमवार का दिन भगवान शिव को प्रिय होता है और एकादशी भगवान विष्णु का महान व्रत माना गया है। ऐसे में उस दिन दोनों देवों की संयुक्त कृपा भक्तों पर बरसेगी। मान्यता है कि इस तिथि पर व्रत करने से न सिर्फ पापों का क्षय होता है...