पटना, सितम्बर 16 -- अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के आदेश के बाद मोकामा के रेल थानाध्यक्ष सौम्य प्रियदर्शी का स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्हें साइबर रेल थाना पटना जंक्शन में पदस्थापित किया गया है। रेल थानाध्यक्ष पर मोकामा रेलवे स्टेशन पर अंशु कुमार के साथ मिल वेंडरों से वसूली करने का आरोप है। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई। आरोपों की जांच रेल पुलिस उपाधीक्षक (पूर्वी) मुकुल परिमल पाण्डेय कर रहे हैं। शिकायत की निष्पक्ष जांच के लिए मोकामा रेल थानेदार का स्थानांतरण किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...