पटना, जून 22 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मोकामा स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र परिसर में अधिकारियों और जवानों ने योगाभ्यास किया। ग्रुप केन्द्र के डीआईजी रवींद्र भगत ने कहा कि योग से व्यक्ति तनावमुक्त और चित्त शांत होता है। मौके पर उप महानिरीक्षक चिकित्सा डॉ. लीना केशव, उप कमांडेंट एलएन उपाध्याय, उप कमांडेंट सुरेन्द्र कुमार, सहायक कमांडेंट अविनाश कुमार व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...