पटना, जुलाई 12 -- पचमहला थाना क्षेत्र के हेमजा गांव में चोरों ने एक घर से नकदी और करीब 10 लाख के जेवरात चोरी कर ली। घटना गुरुवार देर रात की है। पीडित रवीन्द्र सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित कन्हैया कुमार ने बताया कि गर्मी अधिक होने की वजह से घर के सभी सदस्य छत पर सोए हुए थे। देर रात चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर लोहे की पेटी से रखे करीब 10 भर सोने के जेवरात, 75 हजार नकदी और जमीन के कागजात चोरी कर मुख्य दरवाजा खोलकर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह जब परिवार के लोग छत से नीचे आए तो देखा सारा सामान बिखरा पड़ा है। इसके उन्होंने घटना की सूचना पचमहला थाने को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की। थानाप्रभारी शंकर झा ने बताया कि एफएसएल और टेक्निकल टीम को बुलाक...