मधुबनी, नवम्बर 16 -- पंडौल,एक संवाददाता। मोकर्रमपुर गोलीकांड के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में सकरी थाना के एसआई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जून 2025 में मोकर्रमपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान दो गुटों में हुई मारपीट के बाद कई राउंड गोली चलाने की घटना हुई थी। जिसको लेकर मो इरफ़ान सकरी थाना में मामला दर्ज कराया था। जिसको लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान मोकर्रमपुर निवासी मो शकील के पुत्र मो इब्राहिम के रूप में हुई है। बताया जाता है कि इस मामले में एक दर्जन से अधिक नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने उक्त आरोपी को रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...