पूर्णिया, नवम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पिछले तीन दिनों से मौसम में आये बदलाव बारिश और बढ़ी ठंड से लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा है। इसका असर छोटे बड़े सभी लोगों पर हुआ है। खासकर बच्चों में ज्यादा असर देखा गया है। इससे इंडोर सेवा में कई बच्चे भर्ती किए गए हैं। इन बच्चों के उपचार के बाद अब इनके स्वास्थ्य में सुधार दिख रहा है। हालांकि बारिश और ठंड के बढ़ जाने से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के आउटडोर में रोगी की संख्या में कमी हो गई। मगर इंडोर सेवा में इसका असर दिख रहा है। बच्चा विभाग के नोडल पदाधिकारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेम प्रकाश ने बताया कि पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से मौसम में ठंडापन आ गया है। इस मौसम में अचानक बढ़ी ठंड से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ा है। खासकर बच्चों में इसका प्रभाव ज्यादा द...