मुंगेर, नवम्बर 2 -- जमालपुर। बंगाल की खाड़ी में उठे मोंथा चक्रवात और बारिश व तूफान का असर अब ट्रेनों के परिचालन पर सीधा असर करने लगा है। लंबी दूरी की अधिकांशत: ट्रेनें घंटों विलंब से जमालपुर पहुंची है। इससे यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी है। ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को स्टेशन पर ही समय बिताना पड़ा। रिममिझ बारिश भी यात्रियों को परेशान कर रही है। इधर, मोंथा चक्रवात के कारण हाई स्पीड की ट्रेन नंबर 20507 साइरंग आनंदविहार राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को रेंग रेंग कर चलनी पड़ी, राजधानी जमालपुर स्टेशन करीब दो घंटें विलंब से पहुंची है। इसी तरह ट्रेन नंबर 04458 आनंदविहार भागलपुर विशेष पूजा ट्रेन 7 घंटे, ट्रेन नंबर 53403 रामपुरहाट गया पैसेंजर 3 घंटे, ट्रेन नंबर 15657 ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटे, ट्रेन नंबर 04457 भागलपुर आनंदविहार 2 घंटे, ट्रेन नंबर 73...