रुडकी, नवम्बर 28 -- हरिद्वार यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को अस्मिता शूटिंग बॉल लीग का आयोजन किया गया। इसमें शहर की 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ रुड़की की मेयर अनीता अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस दौरान सेमीफाइनल मुकाबलों में मोंटफोर्ट स्कूल और सेंटेंस स्कूल ने जीत दर्ज की। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में मां सरस्वती स्कूल ने दून स्कूल को हराया। फाइनल में मोंटफोर्ट स्कूल ने सेंटेंस स्कूल को 3-0 सेट से पराजित कर लीग का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में ललित मोहन अग्रवाल, सत्येंद्र गुप्ता, आदेश आर्य, नमन बंसल, कर्नल डीके यादव, लेफ्टिनेंट रजिस्ट्रार सुमित चौहान, इफरा हसन, गोपाल अग्रवाल, शोभाराम प्रजापति आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...