साहिबगंज, नवम्बर 16 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो ग्वाला मोड़ में लगा हाई मॉस्क लाईट को दुरूस्त करने की मांग ग्रामीणों ने की है। मॉस्क लाईट का दो एलईडी हीं जल रहा है बाकी चार लाईट खराब है। मॉस्क लाईट पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी निधि से लगवाया था। दो साल पूर्व मॉस्क लाईट खराब होने पर तात्कालीन डीसी राम निवास यादव ने बनवाया था। दो साल के बाद पुनः लाईट खराब हो गया। मॉस्क लाईट की मरम्मति की मांग सुमन कुमार, राजेन्द्र भगत, पंकज कुमार, सुबल दास, बंटी कुमार आदि ने जिला प्रशासन से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...