गुड़गांव, नवम्बर 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-51 स्थित ऑक्स क्वांटम शॉपिंग मॉल में नक्शों के उल्लंघन पर नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई ने प्रकाश इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को कारण बताओ नोटिस दिया है। 26 नवंबर को पक्ष रखने के लिए बिल्डर को मौका दिया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस शॉपिंग मॉल का कब्जा प्रमाण पत्र लेने के बाद नक्शे का उल्लंघन करके अवैध निर्माण करने के मामले में डीटीपीई कार्यालय में एक शिकायत की गई थी। जब जांच करवाई गई तो शिकायत सही पाई गई। जांच में पाया है कि अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर लिया है। बेसमेंट में रखरखाव कार्यालय का निर्माण कर दिया है। छोटी दुकानों को बिना मंजूरी के जोड़कर बड़ा कर दिया है। अवैध रूप से खिड़कियां और दरवाजे लगा दिए हैं। कार्डिय...