नोएडा, फरवरी 25 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। दिल्ली हाईकोर्ट ने ग्रैंड वेनिस मॉल के मालिक सतेंद्र भसीन की गिरफ्तारी पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस से जवाब मांगा है। न्यायालय में इस मामले में पांच मई को सुनवाई होगी। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने वेनिस मॉल में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में सतेंद्र भसीन को गिरफ्तार किया था। सतेंद्र भसीन के अधिवक्ता अमित सिंह चौहान ने बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने पुलिस से जवाब मांगा है कि दिल्ली उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ के 2019 के पहले के फैसले के अनुसार अंतरराज्यीय गिरफ्तारी के मामले में दिल्ली पुलिस के साथ आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया गया था या नहीं। पुलिस टीम ने गिरफ्तारी से पहले दिल्ली पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...