उन्नाव, मई 12 -- शुक्लागंज, उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के महेश मार्ग निवासी एक युवक कुछ काम से नगर के एक मॉल बाइक से गया था। इस दौरान मौका पाकर अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक पार कर दी। वापस लौटने पर उसे घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। महेश मार्ग निवासी राजू सविता ने बताया कि सोमवार शाम करीब पौने सात बजे वह बाइक से राजधानी मार्ग स्थित विशाल मेगा मार्ट कुछ काम से गया था। बाइक खड़ी कर वह अंदर चला गया। इस दौरान अज्ञात चोर ने उनकी बाइक पार कर दी। बाहर निकले पर बाइक गायब देख उसे चोरी की जानकारी हुई। घटना के बाद राजू ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। जिसमें एक युवक मुंह में रूमाल बांधे हुये बाइक ले जाता दिखाई पड़ा है। पीड़ित ने बाइक चोरी की शिकायत पुलिस से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...