बिजनौर, जुलाई 5 -- टेंपू स्टैंड पर एक मॉल के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मॉल कर्मचारियों ने बामुश्किल अग्निशमन यंत्र से लगी आग पर काबू पाया। टेंपू स्टैंड के निकट स्थित एक मॉल के बाहर 40 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा हुआ। जिससे केवल मॉल को ही विद्युत सप्लाई की जाती है। बताया जाता है कि शुक्रवार को अचानक ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगा। उसमें आग की लपटें निकलने लगी। मॉल कर्मचारियों ने तुरन्त ही अपने यहां रखे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया। उधर जेई अक्षय कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर पर लगे सीटी के फूंकने से ट्रांसफार्मर में आग लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...