पलामू, मई 6 -- मेदिनीनगर। शहर के धर्मशाला रोड स्थित एक मॉल के पास पार्क की गई बाइक की चोरी हो गई है। सदर प्रखंड के सुआ गांव के भुसही टोला निवासी मोहम्मद इस्लाम आलम में मेदिनीनगर शहर थाना में रविवार को प्राथमिकी कराई है। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शनिवार की शाम में भुक्तभोगी का दोस्त अजमल हुसैन बाइक लेकर कपड़ा की खरीदारी मॉल गया था। इसी क्रम में बाइक पार्क कर मॉल में खरीदारी कर रहा था। बाहर निकलने पर बाइक गायब पाया। इसके बाद दोनों दोस्त बाइक की काफी खोजबीन की। परेशान होकर रविवार की शाम में प्राथमिकी कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...