जहानाबाद, दिसम्बर 9 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। वाहन चुराने वाले अपराधियों ने फिर एक घटनाओं को अंजाम दिया। शहर के होरिलगंज के पास पटना - गया रोड के किनारे संचालित एक मॉल के पास से एक ग्रामीण की बाइक ले भागा। खबर के अनुसार ओकरी के टांडापर के निवासी रमेश कुमार की बाइक अपराधियों ने दिनदहाड़े उड़ा लिया। बताया गया है कि ऊक्त युवक सोमवार को दिन में सड़क किनारे संचालित मॉल में कुछ खरीदारी करने गए थे। उन्होंने अपनी बाइक मॉल के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर के बाद जब बाहर आए तो उनकी गाड़ी गायब थी। उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। सूचना पुलिस को दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...