गुड़गांव, जनवरी 28 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। आरडी सिटी मॉल के पास बनी कच्ची पार्किंग से एक नई मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी अतुल यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 जनवरी की रात करीब 11:30 बजे जब वह मॉल से बाहर आए, तो उनकी हीरो स्प्लेंडर वहां से गायब थी। पीड़ित ने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने अतुल की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच अधिकारी ने बताया कि मॉल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोर की पहचान की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...