नोएडा, नवम्बर 5 -- मॉल की दुकान में आग लगी नोएडा। सेक्टर-61 स्थित शॉप्रिक्स मॉल की पहली मंजिल पर बनी दुकान के इलेक्ट्रिक पैनल में बुधवार देर रात आग लग गई। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से आग पर 25 मिनट में ही काबू पाया गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट निकलकर सामने आया है। जैसे ही आग की सूचना मिली, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। मॉल के अंदर मौजूद लोगों को सबसे पहले बाहर निकाला गया। धुएं को वेंटिलेशन की सहायता से बाहर निकलवाया गया। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...