लखनऊ, जुलाई 8 -- गोमतीनगर में सोमवार रात फन मॉल के पास सड़क पार कर रहे मॉल कर्मचारी को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। तहरीर पर पुलिस अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। इंदिरानगर सेक्टर- 9 निवासी सेवानिवृत्त दरोगा योगेश त्रिपाठी के बेटे बृज किशोर (50) फन मॉल के कंप्यूटर सेक्शन में मैनेजर थे। भाई गौरव ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे योगेश मॉल के सामने पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से बृज किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें लोहिया अस्पताल भेजवाया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक भाई गौरव की तहरीर अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज ख...