गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। गोवा के नाइट क्लब में हुए अग्निकांड के बाद गाजियाबाद में चल रहे दमकल विभाग के अभियान के दौरान मंगलवार को 30 स्थानों पर चेकिंग की गई। इस दौरान सात स्थानों पर अग्निशमन व्यवस्था में खामियां मिलने पर नोटिस की कार्रवाई की गई है। गोवा में हुए हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद शासन के निर्देश पर गाजियाबाद में क्लब, रेस्तरां, कैफे में दमकल व्यवस्थाओं को लेकर जांच की जा रही है। मंगलवार को दमकल विभाग ने 30 स्थानों पर दमकल उपकरणों और व्यवस्थाओं की जांच की। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि मंगलवार को जिले के अलग-अलग 30 स्थानों पर संचालित प्रतिष्ठानों में चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान सभी स्थानों पर दमकल कर्मियों और अधिकारियों ने खुद अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल कर उनकी ज...