नैनीताल, मई 10 -- नैनीताल, संवाददाता। जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी की ओर से नैनीताल फ्लैट्स में आयोजित दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता जारी रही। अंतिम दिन शनिवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला गया। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में डेविटो ने हल्द्वानी को हराया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मॉर्निंग क्लब ने सनवाल स्कूल नैनीताल को शिकस्त दी। वहीं फाइनल मुकाबले में मॉर्निंग क्लब ने डेविटो को 30-18 के अंतर से हराया। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एनएस रावत ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। जिला खेल अधिकारी निर्मला पंत ने कहा कि नैनीताल फ्लैट्स, खेल विभाग को हस्तांतरित होने के बाद पहली प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई है। आगे भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यहां रशिका सिद्दीकी, उप जिला खेल अधिकारी वरुण बेलवाल, विनो...