लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ विश्वविद्यालय न्यू कैंपस के पास शुक्रवार को बदमाश ने मॉर्निंग वॉक कर रही महिला की चेन लूट ली। चीख पुकार पर बमदाश कुछ दूरी पर खड़े अपने बाइक सवार दो दोस्तों के साथ भाग निकला। पीड़िता की तहरीर पर जानकीपुरम पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। जानकीपुरम सेक्टर- एफ निवासी सुनीता पाण्डेय के मुताबिक रोज की तरह गुरुवार को मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। सुबह 7:30 बजे वह लखनऊ विश्विद्यालय न्यू कैंपस स्थित पॉवर हाउस के पास पहुंची थी। तभी पीछे से आए एक बदमाश ने गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली। जब तक वह कुछ समझ पाती बदमाश कुछ दूरी पर खड़े बाइक सवार अपने दो साथियों के साथ बैठकर भाग निकला। इंस्पेक्टर जानकीपुरम विनोद कुमार तिवारी के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के गश्त न करन...