संभल, नवम्बर 17 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम को जिले के अफसरों के साथ ऑनलाइन बैठक ली। इस दौरान संभल जिले में बने दो नए थाने रायसत्ती और बबराला को मॉर्डन बनाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने दोनों थानों को मॉर्डन बनाने की दिशा में कार्य करने के अफसरों को निर्देश दिए। जिले में पीएसी बटालियन का भी निर्माण जल्द शुरू होगा, क्योंकि भूमि खरीद का कार्य 90 फीसदी से अधिक कार्य पूरा हो चुका है, और निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...