वाराणसी, सितम्बर 10 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम तीन दिवसीय काशी प्रवास पर बुधवार शाम 6 बजे बनारस आएंगे। वह यहां 11 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे। पीएम रामगुलाम विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन और गंगा आरती भी देखने जाएंगे। प्रभारी मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजीपी राजीव कृष्ण ने मंगलवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया। दोनों प्रधानमंत्री के स्वागत में काशी रंग-बिरंगी झालरों और फसॉड लाइटों से सज गई है। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक पीएम रामगुलाम का हवाईअड्डा पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अगवानी करेंगी। उनके साथ प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना भी रहेंगे। एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद सड़क मार्ग से ताज होटल के लिए रवाना होंगे। मार्ग पर काशीवास...