रामनगर, नवम्बर 24 -- 14 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस रामनगर। छोई में हुई मॉब लिंचिंग के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गैबुआ से गिरफ्तार किया है। पुलिस 13 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सोमवार को कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि नूरजहां पत्नी नासिर निवासी नई बस्ती मोहल्ला गूलरघट्टी की तहरीर पर पांच नामजद सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों ने ग्राम छोई में 23 अक्तूबर को नासिर को पीटा था। बताया कि मामले में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राजू रावत निवासी मोहल्ला भवानीगंज रामनगर को ग्राम गैबुआ से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अन्य की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...