हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- रामनगर। मॉब लिंचिंग के मुख्य आरोपी बनाए मदन जोशी ने कोतवाली रामनगर में आत्मसर्मपण कर लिया है। वह नाट्यकीय अंदाज में कोतवाली पहुंचे। बीते सोमवार को उनके समर्थकों ने भाजपा नेता मदन जोशी के कोतवाली में आत्मसमर्पण की बात की थी। मंगलवार को शहर व गांव में कई जगहों पर मदन को पकड़ने के लिए पुलिस तैनात थी। मदन स्कूटी से कोतवाल पहुंच गए। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि मदन का मेडिकल कराया जा रहा है। उसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...