कोडरमा, फरवरी 19 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । शहर के 11 मॉड्यूलर यूरिनलों में गंदगी का अंबार। पानी नहीं रहने और नियमित साफ-सफाई नहीं होने से यहां से हमेशा दुर्गंधी आती रहती है। इस कारण यहां पेशाब लगने पर जाने से लोग कतराते हैं। कई-कई के यूरिनल तो इतना गंदा है कि वहां से गुजरने वाले लोगों को नाक बंद कर गुजरना पड़ता है। वर्षों पूर्व लगाये गये इस माड्यूलर यूरिनल के कहीं नल खराब है, तो टंकी। कई के तो दरवाज तक उखड़ गये हैं और बहुत के जगह में पानी तक नहीं आता है। गौरतलब में शहर में दूर-दराज से आने वाले पुरुष व महिला लिए जगह-जगह पर माड्यूलर यूरिनल बनाया गया था, लेकिन इसके मेंटेनेंस के अभाव के तहत यह बेकार साबित हो रहे हैं। लेकिन गंदा रहने के कारण कई लोग जहां-तहां पेशाब करने को मजबूर है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होता है। उक्त समस्या को ले...