चमोली, मई 5 -- यात्रा मार्गों पर दोपहिया वाहन चालकों द्वारा लगाए गए मॉडिफाइड साइलेंसर से निकलने वाली तेज और परेशान करने वाली आवाज पर चमोली पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को चौकी लंगासू पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया व एक मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करते पाए जाने पर रोका और वाहन से मॉडिफाइड साइलेंसर उतरवाया। चालक के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही हरियाणा निवासी वाहन चालक पवन कुमार को यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। चमोली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चारधाम यात्रा मार्ग पर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...