लखनऊ, अक्टूबर 3 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मॉडल शॉप में मौजूद एक युवक पर कहासुनी के बाद दो लोगों ने गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। पीड़ित ने पुलिस बुलाई तो आरोपी धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सुशांत गोल्फ सिटी के पैराडाइज क्रिस्टल निवासी शोभित प्रताप सिंह चौहान के मुताबिक 30 सितंबर की रात 9 बजे वह सूर्या मॉडल शॉप में थे। इस बीच गैलरी में खड़े एक व्यक्ति से उनकी कहासुनी हो गई। उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। हमला होने पर उन्होंने भागकर पुलिस को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...