मैनपुरी, दिसम्बर 2 -- कस्बा के जीनियस इंटर कॉलेज में आइए बदलाव लाएं मुहिम के तहत पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डा. धर्मेंद्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रदर्शनी में ओजोन परत, जलवायु परिवर्तन व वायु प्रदूषण से संबंधित मॉडल शामिल थे। छात्र-छात्राओं ने जल प्रदूषण के प्रभाव व उसके बचाव के उपाय भी बताए। वहीं पेड़ों के संरक्षण व हरियाली बढ़ाने के लिए पौधरोपण के महत्व को भी समझाया गया। प्रबंधक डा. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बच्चों में इस पहल से विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी। बच्चों ने प्रदर्शनी में अपनी रुचि व प्रतिभा को प्रदर्शित किया है, जिससे अन्य बच्चों में भी जिज्ञासा बढ़ेगी। उन्होंने वर्तमान समूह में ...